Saturday, October 24, 2009

वापस नीड़ की ऑर....

शरीर थक चुका,
मन ऊब चुका ।|
रात ढल चुकी,
सूरज डूब चुका ।|
किसी को अब अपना हाल बताना है ,
बहुत दिन हुए
अब अपने नीड़ को वापस जाना है ।|

शोहरत के पीछे अंध बने,
रुपयों के पीछे भाग चुके ।|
कुछ अरमानो को तोड़ चुके,
कुछ विश्वासों को दाग चुके ।|
माफ़ी अब कुछ मांगनी हैं,
और खोए प्यार को पाना है ,
अब अपने नीड़ को वापस जाना है ।|

इकले खड़े रह गए हम,
झूठे साथी छूट गए ।|
आँखे भी अब सूनी हैं,
खोखले सपने टूट गए ।|
पुराने लोगों से मिलना है,
नए सपनो को सजाना है,
हाँ
अब अपने नीड़ को वापस जाना है,
अब अपने घर को वापस जाना है ।|

3 comments:

  1. Sham hui to kya hua
    Der bhai to kya bura'
    Bhula pathik manzil paaye
    'Prachi' darshan man harshaye.

    ReplyDelete
  2. इकले खड़े रह गए हम,
    झूठे साथी छूट गए ।|
    आँखे भी अब सूनी हैं,
    खोखले सपने टूट गए ।|
    पुराने लोगों से मिलना है,
    नए सपनो को सजाना है,

    wah kya baat hai !! नए सपनो को सजाना है, main aashawad hai
    ek ummeed
    likhti rahiye

    ReplyDelete
  3. शोहरत के पीछे अंध बने,
    रुपयों के पीछे भाग चुके ।|
    कुछ अरमानो को तोड़ चुके,
    कुछ विश्वासों को दाग चुके ।|
    माफ़ी अब कुछ मांगनी हैं,
    और खोए प्यार को पाना है ,
    अब अपने नीड़ को वापस जाना है ।|whatever you wrote is very-2 touching lines...its totally true i our life...really we are missing our home,,our childhood friends,,and many things....many relations....Really nice one,,,we know all about what you have write never think on it...but when we read it then we feel that we lost,we are losing some valuable movement,things,relation inour busy life.Good Going Keep writing

    ReplyDelete